RCB vs PBKS Highlights: IPL 2024 के छठे मैच में RCB ने Punjab Kings के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ RCB ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। Punjab Kings ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में RCB की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
RCB की टीम ने 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन लिए और 4 विकेट से मैच भी जीत लिया RCB की तरफ से Virat Kohli ने सर्वाधिक 77 रनों की धमाकेदारी पारी खेली RCB ने इस जीत के साथ ही दो अंक हासिल किया और पॉइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर पहुंच गई
RCB vs PBKS Highlights: Dinesh Karthik और Mahipal Lomro ने RCB को दिलाई जीत
RCB vs PBKS Highlights: RCB लिए 17वें ओवर में ऐसा लगा रहा था RCB की हाथ से मैच फिसल गया फिर Dinesh Karthik और Mahipal Lomro ने पारी को संभाला दोनों प्लयेरो ने 48 रन की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को जीत की तफ लेके गए फिर RCB को 20वें ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी।
और Punjab Kings की तरफ से स्टार बॉलर अर्शदीप सिंह 20वा ओवर डालने आये अर्शदीप सिंह की पहली ही बॉल पर दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाया, दूसरी गेंद वाइड हो गई और तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका लगाया और अपनी टीम को पहली जीत दिलाई। पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत ब्रार ने 2 विकेट हासिल किए और कगिसो रबाड़ा ने 2 विकेट हासिल किए जबकि सैम करन ने 1 विकेट हासिल किया और हर्षल पटेल ने फिर 1 विकेट हासिल किया।
Punjab Kings की पारी
RCB vs PBKS Highlights: Punjab Kings की टीम पहला मुकाबला जीतकर आई थी RCB ने टॉस जीतकर Punjab Kings को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया Punjab Kings को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा था। सिराज ने जॉनी बेयरस्टो तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच कारकर विकेट हासिल किया।
जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लोट गए उसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए प्रभसिमरन सिंह क्रीज़ पर आये प्रभसिमरन सिंह जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे थे। वह शिखर धवन के साथ 55 रन की साझेदारी बनाई उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने इस साझेदारी को 9 वे ओवर में तोड़ा दिया प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए और उनका विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने विकेट कीपर Anuj Rawatके हाथो कैच कराकर विकेट हासिल किया
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लियाम लिविंगस्टोन ने 17 रन बनाकर पवेलियन लौटा। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर अनुज रावत के हाथों कैच कराया। टीम को 13वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने एक बड़ा झटका दिया। उन्होंने शिखर धवन को 98 रन पर आउट किया। कप्तान शिखर धवन ने शानदार पारी खेली और टीम के लिए 45 रन बनाये जिसमे से पांच चौके और एक सिक्स भी लगाया।
यह भी पढ़ें:
DC vs PBKS Highlights: चंडीगढ़ में दिखा पंजाब किंग्स का जलवा दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से रोंदा
CSK vs RCB Highlights: पहले मैच में CSK ने हासिल की शानदार जीत, आरसीबी को इतने विकेट से हराया