CSK vs RCB Highlights: आईपीएल 2024 का 17वां सीजन का आगाज़ हो गया है। जिसका पहला मुकाबला CSK vs RCB के बीच चेन्नई के गढ़ एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था RCB की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK के सामने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाये और 174 रन का लक्ष्य थमाया उसके जवाब में CSK की टीम ने 176-4 (18.4) ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया ।
CSK vs RCB Highlights : चेन्नई सुपर किंग्स ने RCB को विकेट से हराया
CSK vs RCB Highlights: आईपीएल 2024 के पहले मैच में CSK ने RCB को छह विकेट से हरा दिया। CSK ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। RCB की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए। उसके जवाब में, CSK की टीम ने 18.4 ओवर में जीत हासिल कर ली
RCB के कप्तान ने दिलाई बढ़िया शुरूआत
CSK vs RCB Highlights: RCB द्वारा दिए गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK ने दमदार शुरूआत की। ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र के बीच पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई, उसके बाद इस साझेदारी को यश दयाल ने तोड़ा। कप्तान इस मैच में 15 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लोट गए, उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे आये।
दूसरे विकेट के लिए रहाणे और रचिन रवींद्र के बीच 33 रन की साझेदारी हुई। और रचिन रवींद्र ने शानदार बैटिंग की रचिन ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाये उसके बाद उनका विकेट Karn Sharma ने Rajat Patidar के हाथो कैच कराकर उनका विकेट लिया उसके बाद 27 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे भी अपना विकेट गवा बैठे वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए डेरिल मिचेल दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाने में कामयाब हुए।
RCB की तरफ से du Plessis बढ़िया शुरुवात दिया उन्होंने 23 बॉल का सामना करके 35 रन बनाये जिनमे से 8 चौके भी लगाए RCB के लिए सबसे ज्यादा रन Anuj Rawat और Dinesh Karthik ने बनाये Anuj Rawat ने 25 बॉल सामना करके 48 रन बनाये और Dinesh Karthik ने 26 बॉल खेलकर 38 रन बनाये
CSK के लिए रवींद्र जडेजा शिवम दुबे ने खेली मैच विनिंग पारी
CSK vs RCB Highlights: CSK को जीत दिलाने में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने शानदार रॉल निभाया दोनों प्लयेरो के बीच 37 गेंदों में 66 रन की साझेदारी हुई। और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आये शिवम दुबे ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। वहीं, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों में 25 रन बनाए। इस मैच में दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। RCB के लिए कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए जबकि यश दयाल और कर्ण शर्मा ने एक एक विकेट लिया
यह भी पढ़ें:
IPL 2024 Opening Ceremony: में दिखेगा ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ जाने कौन कौनसे स्टार आएंगे
CSK को लगा बड़ा झटका Dhoni left the captaincy of CSK, अब यह युवा खिलाडी होगा CSK का New Captain