KKR vs SRH Highlights: आईपीएल के 17वें सेशन का तीसरा मुकाबला काफी शानदार हुआ , जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने Sunrisers Hyderabad के खिलाफ 4 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। केकेआर की यह जीत टीम के खिलाड़ियों और प्रशंसकों को बड़ी खुशी देने वाली थी।
एक समय ऐसा लगा की Sunrisers Hyderabad यह मैच आसानी से जीत जायेगा लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स की बॉलिंग के सामने Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाज़ो ने घुटने तक दिए आईपीएल 2024 में जीत दर्ज करने वाली कोलकाता तीसरी स्थान पर पहुंच गई। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने भी अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है।
KKR vs SRH Highlights: KKR ने SRH के सामने रखा इतने रनो का टारगेट
KKR vs SRH Highlights: टॉस जीतने के बाद, Sunrisers Hyderabad ने पहले Kolkata Knight Riders को बल्लेबाजी का न्योता दिया। केकेआर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए, जबकि हैदराबाद इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही।
SRH ने 20 ओवरों के खेल के अंत तक 7 विकेट खोकर 204 रन बना सकी। इस प्रकार, KKR ने 4 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे सभी खिलाड़ियों के हौसले काफी बुलंद हैं, जिसका असर अगले मैच में देखने को मिलेगा।
Sunrisers Hyderabad की ओर से लक्ष्य का पीछा करते समय, मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 21 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाए। जबकि विस्फोटक अंदाज़ में बेटिंग कर रहे Heinrich Klaasen से शानदार पारी खेली
Heinrich Klaasen ने 29 बॉल का 63 रन बनाये जिसमे से 8 सिक्स भी लगाए एक समय ऐसा लग रहा था की SRH की टीम ये मैच आसानी से जीत जाएगी लेकिन ये संभव नहीं हो सका उसके बाद अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए,
जिसमें 4 चौके और 2 छक्के थे। राहुल त्रिपाठी ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए। एडेन मार्कराम ने 18 रनों की योगदान दी, जबकि अब्दुल सामद ने 15 रनों को अपने नाम किया। शाहबाज अहमद ने 16 रनों का संबंध बनाया। इस प्रकार, Sunrisers Hyderabad 4 रनों से ये मैच हार गई
यह भी पढ़ें:
DC vs PBKS Highlights: चंडीगढ़ में दिखा पंजाब किंग्स का जलवा दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से रोंदा
CSK vs RCB Highlights: पहले मैच में CSK ने हासिल की शानदार जीत, आरसीबी को इतने विकेट से हराया
IPL 2024 Opening Ceremony: में दिखेगा ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ जाने कौन कौनसे स्टार आएंगे