राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंडिया के प्लेयर Yashasvi Jaiswal ने इंग्लैंड टीम के प्लयेरो के छक्के छुड़ा दिए है सीरीज के दूसरे मैच में डबल सेंचुरी ठोकने वाले इस बल्लेबाज ने एक और शतक लगाकर मैच में बड़ी लीड हासिल की है यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए और 9 चौके लगाए
Yashasvi Jaiswal इस शतक के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना चौथा शतक भी पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल का यह तीसरा है
Yashasvi Jaiswal ने पारी की शुरुआत पहले तो धीरे धीरे की थी और 35 रन भी 73 बॉल खेलकर बनाये थे उसके बाद यशस्वी जायसवाल लगातार स्पीड में खेलते गया इसके बाद उन्होंने चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया और शतक भी पूरा किया
Yashasvi Jaiswal: इंडिया टीम ने हासिल की बड़ी बढ़त
Yashasvi Jaiswal और Shubhman Gill दोनों प्लयेरो शानदार बेटिंग टीम को इस मैच में 300 रन के पार पहुंचा दिया जब खबर लिखी गई थी, उनकी पारी 43 ओवरों में पूरी हो चुकी थी। Yashasvi Jaiswalने 104 रन बनाए थे और शुभमन ने 56 रन बनाये थे , जब इंडिया टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 184 रन था तब भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे,
जिसमें Rohit Sharmaऔर रविंद्र जडेजा ने शानदार बेटिंग की थी और दोनों खिलाड़िओ ने शतक भी लगाया था और इसके अलावा, डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने अपने डेब्यू में ही आक्रमक अंदाज़ में बेटिंग करते हुए 62 रन की पारी खेली थी उसके बाद Sarfaraz Khan रन आउट हो गए
इंग्लैंड टीम की पारी 319 रन पर पूरी हुई
तीसरे दिन का खेल इंग्लैंड की बल्लेबाजी से शुरू हुआ। बेन डकेट (133 रन) ने दूसरे दिन एक शतक के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की, लेकिन जल्दी ही वह आउट हो गए, बनाए गए 18 रन के साथ। इसके बाद, जॉनी बेयरस्टो को कुलदीप यादव ने बिना कुछ कहे ही पवेलियन की ओर बढ़ने पर मजबूर किया। अगला विकेट बेन डकेट का था,
जिन्होंने 153 रन बनाकर कुलदीप यादव के बाउंस पर ऑउट हो गए। इसके बाद, इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और उनकी टीम 319 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाए। मोहम्मद सिराज ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए,
जबकि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए, और बुमराह और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया। बता दें कि अश्विन मेडिकल इमरजेंसी के कारण इस टेस्ट से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें:
BYD Seal EV भारत के बाज़ारों में 5 मार्च को होगी लॉन्च, जिसको एक बार चार्ज करने में चलेगी 700 KM
भारत में Honda NX500 की हुई डिलीवरी शुरू जानिए इसके इंजन और प्राइस की पूरी जानकारी