Honda NX500 की बात करें यह बाइक एक बहुत ही पावरफुल और दमदार बाइक है इस होंडा की बाइक में न्यू फीचर मिलेंगे , इस Honda bike में हमें काफी आकर्षित डिजाइन भी देखने को मिलेंगे । कंपनी ने हाल ही में इस बाइक की डिलीवरी भी भारत में शुरू कर दी है ।
Honda NX500 Price In India
Honda एक लोकप्रिय ब्रांड है जो भारत में खूब पसंद किया जाता है इस बाइक को यंग लोग काफी पसंद करते है Honda NX500 ये स्टाइलिश बाइक है इंडिया में 20 -35 साल के जवान इस बाइक को ज्यादा खरीदते है साथ ही ये बाइक पॉवरफुल और styles bike है भारत में 2024 के जनवरी के महीने में यह बाइक लॉन्च हुई थी और लोगो द्वारा इस बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है ।
Honda NX500 Price In India तो इस बाइक की शुरुआती कीमत भारत में एक्स शोरूम ₹5.90 लाख बताई जा रही है साथ ही अलग अलग सिटी में इस बाइक की कीमत अलग अलग बताई जा रही है
Honda NX500 का इंजन
Honda NX500 की इंजन की बात करें तो इस बाइक में हमें Honda कंपनी की तरफ से काफी पावरफुल Engine मिलेगा है। Honda की तरफ से हमे बाइक इंजन में 471cc का 4 stock liquid cooled इंजन को देखने मिलेगा। यह इंजन बाइक में 47hp की power और साथ ही हमे 43 Nm Torque जेनरेट करता है। इस बाइक में Honda के तरफ से 6 स्पीड गियरबॉक्स होगे ।
Honda NX500 के मुख्य फीचर
Honda NX500 Features की बात करें जैसा की हम जानते है होंडा की बाइक इंजन के लिए फेमस है साथ ही powerful engine, न्यू फीचर मिलेंगे होंडा की तरफ से काफी दमदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे,बाइक के फीचर्स में हमे लंबी सीट, ड्यूल चैनल ABS, टेक्शन कंट्रोल, 5-इंच का फुल-कलर TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साथ ही आप को USB चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है।
इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Honda कंपनी है साथ ही को बाइक्स को दमदार Performance ,स्टाइलिश डिजाइन न्यू लुक के कारण काफी ज्यादा भारत में पसंद करते है। Honda ने हाल ही में भारत में न्यू बाइक Honda NX500 को जनवरी 2024 में लॉन्च किया था, जिसका डिलीवरी भी अभी जारी है लोगो द्वारा खूब पसंद की जा रही है ।
यह बाइक powerful और आट्रेटिव है जो काफी पसंद की जा रही है होंडा की तरफ से हमे काफी अलग डिजाइन देखने को मिला ,साथ ही यह बाइक अन्य बाइक से अलग है कंपनी ने इसे ऑफ रोडिंग में ध्यान रख के बनाया है honda बाइक के फ्रंट की बात करे ये काफी अलग है हमे बड़ा सा विंडस्क्रीन देखने को मिलेगा बाइक में हमे LED light, Headlights और टेल लाइट, हैंड गार्ड, Engine गार्ड, लंबे ट्रैवल सस्पेंशन, लंबी और ऊंची सीट, 5″ का कलर डिस्प्ले USBचार्जिंग sport ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मिलेगा ।
Honda NX500 के टायर
Honda company आप को बेस्ट क़्वालिटी के टायर देगी जिसके साइज बात करे तो फ्रंट टायर साइज 19″ का होगा बेक के साइज की बात करे बैक व्हील साइज 17 इंच का है।
इस टेबल में Honda NX500 बाइक की मुख्य विशेषताएँ, कीमत, इंजन डिटेल्स, पॉवर, टॉर्क, गियरबॉक्स, और अन्य फीचर्स को विस्तार से दिखाया गया है।
बाइक मॉडल | Honda NX500 |
---|---|
कीमत (एक्स-शोरूम) | ₹5.90 लाख (अनुमानित) |
लॉन्च महीना | जनवरी 2024 |
इंजन | 471cc, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड |
पॉवर | 47hp |
टॉर्क | 43 Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
फीचर्स | लंबी सीट, ABS, टेक्नोलॉजी, TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ, USB चार्जिंग |
फ्रंट टायर साइज | 19 इंच |
बैक टायर साइज | 17 इंच |
Market में आ गया Apple Vision Pro जिससे आप देख पाएंगे देश विदेश का location घर बैठे हुए
One Plus Ace 3 Pro : जल्द ही लॉन्च होने वाला है रॉकेट से भी तेज चलने वाला One Plus का यह फ़ोन