Upcoming Diesel Cars in India: आज हम आपको इस ब्लॉग में Diesel Carsके बारे में बतायेगे आज भी लोग Diesel Cars को काफी ज्यादा पसंद करते है अगर आप Diesel Car लेना चाहते हो तो इस साल देश में एक से बढ़कर एक Diesel Car मार्केट में लॉन्च होंगी इनमें पहले नंबर पर आती है Mahindra Thar 5 Door और उसके बाद Tata Curvv जैसी बेहतरीन SUVs Car भी इनमे शामिल हैं|
Upcoming Diesel Cars in India
भारत में डीजल गाड़ियों का एक स्वच्छता और ऊर्जा दक्ष विकल्प होने के कारण उनकी पसंदगी बनी हुई है। हाल ही में, डीजल गाड़ियों की लोकप्रियता में कुछ कमी दिखाई गई है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में एक अभिवृद्धि के साथ देखा जा रहा है। मगर आज भी कई लोग हैं जिनका दिल डीजल गाड़ियों के लिए धड़कता है
इस साल एक से एक बढ़कर Diesel Car Top 5 लॉन्च लोने वाली है लोग आज भी Diesel Car को और कारो में मुकाबले अच्छी कार मानते है और लोग इस ज्यादा खरीदना पसंद करते है Mahindra Thar 5 Door, जो एक SUV के रूप में उभरती है। इसमें डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है
दूसरी तरफ, Tata Curvv भी एक और रोमांटिक विकल्प हो सकती है, इसमें भी डीजल इंजन के साथ इसे भी लॉन्च किया जा सकता है यह त्योहारो के सीज़न में कार की कंपनियों को मार्किट में अच्छी सेल मिलती है ग्राहक नई कार त्योहारो के समय ज्यादा खरीदते है जैसे की दीवाले के समय धनतेरस के दौरान नई कार को ज्यादा पसंद करते हैं
यह Diesel Car जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगी
Mahindra Thar 5 Door
महिंद्रा ने थार को अब 5 दरवाजों के साथ प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। इस साल, महिंद्रा की योजना है कि वह 5 डोर थार को लॉन्च करेगी। इस आने वाले SUV में 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ पावरपैक की जा सकती है, और इसमें 5 डोर थार के लिए 4X4 ड्राइव ऑप्शन भी शामिल होगा।
Mahindra XUV300 Facelift
महिंद्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल का लॉन्च बहुत समय से इंतजार किया जा रहा है। इस नए मॉडल में कई फीचर्स को अपग्रेड किया जाएगा, जैसे कि एक नया डैशबोर्ड, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, और एक डीजल इंजन।
Tata Curvv
Tata Curvv एक शानदार कार है जिस पर बहुत समय से चर्चा हो रही है। इसका उन्वेलिंग ऑटो एक्सपो 2023 और भारत मोबिलिटी शो में हो चुका है। इसके फ्यूल बेस्ड वर्जन में डीजल इंजन भी हो सकता है, हालांकि कंपनी पहले टाटा कर्व ईवी को लॉन्च कर सकती है।
Kia Carnival
Kia Carnival का हाइब्रिड वर्जन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया गया है। भारत में, Carnival का नया मॉडल 2024 में 2.2 टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होगा।
Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट
Hyundai ने Creta के बाद Alcazar के फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का निर्णय लिया है। इस आने वाले SUV में नए डिजाइन के डैशबोर्ड और ट्विन-स्क्रीन लेआउट की उम्मीद है। यह कार 1.5 टर्बो-डीजल और 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है
यह भी पढ़ें:
Yashasvi Jaiswal के तूफ़ान के सामने काँपे इंग्लैंड के गेंदबाज यशस्वी जयसवाल ने लगा दिया एक और शतक
BYD Seal EV भारत के बाज़ारों में 5 मार्च को होगी लॉन्च, जिसको एक बार चार्ज करने में चलेगी 700 KM
भारत में Honda NX500 की हुई डिलीवरी शुरू जानिए इसके इंजन और प्राइस की पूरी जानकारी