SRH vs GT Highlights: IPL 2024 के 12वा मैच में Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad हुआ जिसमे Sunrisers Hyderabad की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया यह मुकाबला Ahmedabad के ग्राउंड Narendra Modi Stadium, में खेला गया Sunrisers Hyderabad की टीम Gujarat Titans के खिलाफ 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे।
उसके जवाब में Gujarat Titans की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर टारगेट को हासिल कर लिया। Gujarat Titans की तरफ से डेविड मिलर ने 19.1 बॉल पर जयदेव उनादकट को छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। और इस जीत के साथ ही Gujarat Titans की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई वही Sunrisers Hyderabad की टीम यह मैच हार कर पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर पहुंच गई।
SRH vs GT Highlights: Gujarat Titans की पारी
SRH vs GT Highlights: Gujarat Titans की टीम बल्लेबाज़ी करने आई और ओपनिंग करने आये ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बिच पहले विकेट लिया 34 रन की साझेदारी हुई उसके बाद ऋद्धिमान साहा 13 बॉल में एक चौका और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाकर Shahbaz Ahmed के हाथो आउट हो गए। उसके बाद कप्तान Shubhman Gill और Sai Sudarshan दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी निभाई।
उसके बाद Shubhman Gill 28 बॉल में दो चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाकर Mayank Markande आउट हुए। उसके बाद Sai Sudarshan ने David Miller के साथ 64 रन की साझेदारी की। और फिर Sai Sudarshan भी अपना विकेट गवा बैठे उनका विकेट Pat Cummins ने हासिल किया Sai Sudarshan ने अपनी आपरी में 36 बॉल खेलकर चार चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाये।
फिर बल्लेबाज़ी करने आये विजय शंकर और David Miller विजय शंकर लास्ट तक रूककर मैच को पूरा किया और Gujarat Titans की टीम को जीत भी दिलाई। Sunrisers Hyderabad की तरफ से शाहबाज ने एक विकेट हासिल किया और मयंक मार्कंडे ने भी एक विकेट हासिल किया और कमिंस ने भी एक विकेट हासिल किया।
Sunrisers Hyderabad की पारी
SRH vs GT Highlights: Sunrisers Hyderabad की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया Sunrisers Hyderabad की शुरुआत बहुत खराब रही। मयंक अग्रवाल फिर छोटी पारी खेलकर अपना विकेट गवा बैठे मयंक अग्रवाल 17 बॉल में 16 रन बनाकर अजमतुल्लाह ओमरजई के हाथो आउट हो गए। उसके बाद डेंजर्स प्लेयर ट्रेविस हेड को नूर अहमद ने सस्ते में ही निपटा दिया और उनको क्लीन बोल्ड कर दिया।
ट्रेविस हेड 14 गेंदों में 19 रन ही बना सके। उसके बाद फिर अभिषेक शर्मा जो पिछले मैच में तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे वो भी इस मैच में फ्लॉप रहे और अपनी पारी में 20 बॉल में 29 रन बना सके जिसमे से 2 चोक और 2 छक्के लगाए फिर मोहित शर्मा ने शुभमन के हाथों कैच कराया और विकेट हासिल किया हासिल किया फिर एडेन मार्करम 19 गेंदों में 17 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे उसका विकेट राशिद खान लिया
और हेनरिच क्लासेन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए वो भी 13 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। क्लासेन ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए और उनका विकेट राशिद खान ने लिया फिर शाहबाज अहमद भी 20 गेंदों में 22 रन आउट हो गए उनका विकेट मोहित शर्मा ने हासिल किया और फिर अब्दुल समद ने 14 गेंदों पर 29 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया फिर अब्दुल समद रन आउट हो गए
Sunrisers Hyderabad की तरफ से बल्लेबाज़ी करने आये Washington Sundar वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे और 0 रन बनाकर आउट हो गए Gujarat Titans टीम की तरफ से मोहित शर्मा ने तीन विकेट विकेट हासिल किया और ओमरजई ने एक विकेट हासिल किया, उमेश यादव ने भी एक विकेट हासिल किया, राशिद खान ने भी एक विकेट हासिल किया एवं नूर अहमद ने भी एक विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़े: