आ गया iQOO Z9 5G स्मार्टफोन जिसके फीचर्स और प्राइस जानकर उड़ जायेंगे होस ,चाइनीज टेक कंपनी ने भारत में iQOO Z9 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। साथ ही आपको बता दे की इस स्मार्टफोन में कंपनी ने आपको सेगमेंट का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया है।
iQOO Z9 5G Battery
iQOO Z9 5G की Battery की बात करे ,5000mah battery मिलेगी,जो आप को 30 मिनट में100% चार्ज कर देगी। साथ ही आपको 44W का चार्जर मिलेगा। इसमें टाइप C data केबल मिलेगा आप फूल चार्ज में 5 घंटे तक गेम खेल सकते हो।
iQOO Z9 5G Camara
iQOO Z9 5G में कुल 3 Camara है 2 Camara बेक साइड में दिए गए है और 1 सेल्फी Camara दिया गया है। इसका बैक camara प्राइमरी सेंसर 50MP Sony IMX882 सेंसर का है और दूसरा कैमरा 2MP ultra wide सेंसर का है और सेल्फी Camara आपको 16MP का मिलेगा। iQOO Z9 मोबाइल की कैमरा quality बेस्ट बताई जा रही है।
iQOO Z9 5G Display
iQOO Z9 5G की डिस्प्ले की बात करे इसमें आपको 6.67inch फूल HD + एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी,जिसका रेजॉल्यूशन 1260×2800और साथ आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा और आपको 1800 nit ब्राइटनेस मिलेगा और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्रीलास मिलेगा।
iQOO Z9 5G price
iQOO Z9 5G भारतीय बाजार में दो सीरीज में आएंगे जैसे 8GB RAM+128GB storage इसकी कीमत 19,999 रूपिये होगी जबकि दूसरी सीरीज 8GB RAM +256 GB storage जिसकी कीमत 21,999 होगी ,iQOO Z9 5G में दो कलर दिए गए है जिसका पहला कलर ब्रश्ड ग्रीन और जिसका दूसरा कलर ग्रेफाइन ब्लू दोनों ही कलर देखने में बहुत शानदार है
आप को मिलेंगे कई डिस्टाउंट और ऑफर
आपको बता दे की स्मार्टफोन की सेल13 मार्च से शुरू होगी। आप इसे अमेजन के प्राइम Member पर सब से पहले दिन खरीद पाएंगे। वहीं, यह मोबाइल 14 मार्च से मार्केट में available होगा साथ सभी कस्टमर्स इस फोन को कंपनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफिशियल वेबसाइट amazon से खरीद सकेंगे।
साथ ही स्पेशल ऑफर भी आए हैं जैसे HDFC बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 2000 का डिस्काउंट मिलेगा साथ ही 3 महीने की EMI का ऑफर भी मिलेगा जिसमें आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होगा सबसे पहले आप इसे amazon वेबसाइट से खरीद पाओगे।
यह भी पढ़ें:
Hyundai Creta EV का शानदार लुक ही कर देगा आपको दीवाना, जानिए बेहतरीन फीचर्स और रेंज और कब होगी लॉन्च