Hyundai Creta EV Launch Date: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक वाहन का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन में आते ही भारतीय बाजार में भी इलेक्ट्रिक वाहनों के शुरूआत के बाद से ही कई कंपनियां भी इलेक्ट्रॉनिक वाहन को मार्केट में तेजी उत्तार रही है, जिस तरफ से पेट्रोल की कीमत तेजी से बढ़ती जा रही है उसके कारण हर व्यक्ति के लिए पैट्रॉल कार बहुत महँगी पड़ जाती है
जिसके कारण ग्राहक भी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों में काफी ज्यादा रूचि रखने लगे है आज हम इस गाड़ी के बारे में बताएंगे यह गाड़ियां काफी प्रचलन में आ रही है Hyundai कंपनी ने नया वेरिएंट 2025 में लॉन्च करने का फैसला किया है। Hyundai एक लोकप्रिय ब्रांड है आज हम बात कर रहे हैं Hyundai Creta EV की, जो साल 2025 की शुरूआत में भारत में एंट्री लेगी
Hyundai Creta EV Best Features
Hyundai Creta EV best features के साथ आपको न्यू लुक देखने को मिलेगा आप को , हम आपको बता दे की इस कार का फर्स्ट लुक ही लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी है। इसमें को काफी बहतरीन फीचर्स और लंबी रेंज भी मिल जाते हैं। Hyundai Creta EV कर का फ्रंट का डिजाइन न्यू लुक में होगा अर्थात कार के डिजाइन में भी परिवर्तन किया गया है
इसमें दमदार फीचर्स भी शामिल है जो इस प्रकार होंगे कार में फॉक्स एग्जॉस्ट आउटलेट मिलेगा साथ ही आपको इस इलेक्ट्रिक SUV में हम एक नए क्लोज़ फ्रंट ग्रिल, मॉडर्न डिजाइन के हेडलैंप्स, विशेष नए एलॉय व्हील्स, और अपडेटेड रेयर टेललैंप्स और रियर बम्पर दिए जाने की आशा है।
उसके साथ ही, इसे फ्रंट कैमरा, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुइट के साथ संपन्न किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑल-LED एक्सटीरियर लाइटिंग, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधा भी आपको मिलेगी
Hyundai Creta EV Price And Release Date
उम्मीद है कि Hyundai creta EV का 2024 के अंत तक उत्पादन शुरू हो जाएगा और साथ ही भारतीय बाजार में ऑटो एक्सपो 2025 में इसकी वैश्विक शुरुआत होगी। इसके बाद creta EV भारत और अन्य बाजारों में sells के लिए तैयार होगी जहां Hyundai creta EV एक लोकप्रिय ब्रांड है,
आप को बता दे की अन्य बाजारों में इसकी कीमत नही बताई गई है इंडोनेशिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और रूस ने कीमत अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत 20 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है
(लगभग 27,000 डॉलर से 40,000 डॉलर) के बीच होगी। Hyundai creta EV अन्य इलेक्ट्रिक usv जैसे मारुति YY8 (कोडनेम), एमजी zsईवी, टाटा से कंपटीशन करेगी।
Hyundai creta EV एक इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होगी जो 113hpऔर 144 NM का टॉर्क देगी। साथ ही ये इलेक्ट्रिक मोटर को इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (आईवीटी) के साथ जोड़ती है सुचारू और कुशल रूप से चलेगी । क्रेटा ईवी में एक ड्राइव मोड होगा जो अनुमति देने का कार्य करेगा ।
Hyundai creta EV Battery Capacity
Hyundai creta EV में बैटरी को एक बार चार्ज करने पे 300km का रेंज देती है ।बैटरी पैक वाहन के नीचे होता है जिस गुरुत्वाकर्षण का केन्द्र कम होता है
Hyundai Creta EV में आप को Ac और DC दोनों फास्ट चार्जिंग विकल्पों का sport मिलेगा जिससे ड्राइवर को एक घंटे से भी कम समय में बैटरी रिचार्ज करने की सुविधा मिल सकेगी ।
यह भी पढ़ें: IPL 2024: CSK को मिला नया सलामी बल्लेबाज़, जो मचाएगा IPL 2024 में धमाल
यह भी पढ़ें: