BYD Seal EV: BYD ने घोषित किया है कि वे भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार, “Seal इलेक्ट्रिक सेडान,” को 5 मार्च को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह चीनी ईवी निर्माता कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जो भारतीय बाजार में पेश की जाएगी। BYD Seal EV भारत में एक विस्तृत इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में Atto 3 और e6 के साथ शामिल होगी।
BYD Seal EV लॉन्च date in india
BYD Seal EV इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लॉन्च होगी भारत में , बात करे BYD Seal EV की लॉन्चिंग डेट की तो यह इलेक्ट्रिक कार भारत में 5 मार्च 2024 को लॉन्च होगा।
BYD Seal EV की Price
BYD Seal EV कंपनी की तरफ से प्राइस की कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन रिपोर्टर्स के अनुसार अनुमानित सूचना लगाई जा रही है भारत में इस कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है यह प्राइस शोरूम प्राइस होगी।
BYD Seal EV के फीचर
Company दमदार फीचर्स के साथ इसे लॉन्च करने जा रही है यह एक इलेक्ट्रॉनिक कार होगी BYD Seal EV की तरफ से हमे 15.6″ rotating touchscreen infotainment system, 10.25″ डिजिटल ड्राइवर display, दो वायरलेस charging पैड, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स होगे जो न्यू लुक के साथ मिलेंगे
यही नही आप को automatic emergency breaking , ब्लाइंड स्पॉट एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,मॉनिटरिंग, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम,लेन-कीप असिस्ट साथ ही आप को बहुत अच्छे सेफ्टी फीचर्स मिलेगी।
BYD Seal EV वेरिफिकेशन ऑफ बैटरी
BYD Seal EV बहुत ही दमदार और शानदार इलेक्ट्रिक कार होने वाली है । यदि हम BYD Seal Battery की बात करें तो हमें इस इलेक्ट्रिक कार में BYD Seal EV की तरफ से 2 बैटरी वेरिएंट देखने को मिलेगा जिसमे एक 61.4 kWh की बैटरी का होगा जो की हमे सिंगल चार्ज पर 550km तक की रेंज देता है।साथ ही बात करे दूसरा वेरिएंट की जो 82.5 kWh की बैटरी का होगा जो हमे सिंगल चार्ज पर 700 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
जल्द ही लॉन्च होगी इंडिया में न्यू कार BYD Seal EV
BYD कंपनी एक चीन की कंपनी है जो भारत में जल्द ही लॉन्च करेगी न्यू मॉडल ,भारत में कार की कंपीटीशन बढ़ता जा रहा है भारत में आए दिन न्यू कार लॉन्च होती रहती है अब हाल ही में BYD Seal EV lounch होने जा रही है कंपनी जल्द ही न्यू इलेक्ट्रिक कार को दमदार फीचर्स और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च करने जा रही है।
भारत में BYD कंपनी जिस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रहे है उस इलेक्ट्रिक कार का नाम BYD Seal EV है,जो जल्द ही लॉन्च होगी । BYD Seal EV कार एक इलेक्ट्रिक कार होगी इस कार में हमे दमदार बैटरी के साथ साथ अट्रेटिव डिजाइन मिले।
Video Dekhe:
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार की मुख्य जानकारी जैसे लॉन्च डेट, कीमत (अनुमानित), इंजन, फीचर्स, बैटरी वेरिएंट्स, रेंज, और कंपनी को विस्तार से दिखाया गया है।
बाइक मॉडल | BYD Seal |
---|---|
लॉन्च डेट | 5 मार्च 2024 |
कीमत (अनुमानित) | लगभग ₹60 लाख |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
फीचर्स | 15.6″ टचस्क्रीन, 10.25″ ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड, सनरूफ, डिजिटल डैशबोर्ड, सुरक्षा फीचर्स |
बैटरी वेरिएंट्स | 61.4 kWh और 82.5 kWh |
रेंज (किलोमीटर) | 550km और 700km |
कंपनी | BYD |
यह भी पढ़ें:
भारत में Honda NX500 की हुई डिलीवरी शुरू जानिए इसके इंजन और प्राइस की पूरी जानकारी
One Plus Ace 3 Pro : जल्द ही लॉन्च होने वाला है रॉकेट से भी तेज चलने वाला One Plus का यह फ़ोन