CSK New Captain: आईपीएल के एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी (Dhoni left the captaincy of CSK) और अब CSK के नए कप्तान Ruturaj Gaikwad होंगे टीम ने इस सीजन के लिए Ruturaj Gaikwad captaincy को दी है। इसका मतलब धोनी इस सीज़न एक खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे और चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 22 मार्च से होना है
Dhoni left the captaincy of CSK: Chennai Super Kings के नए कप्तान Ruturaj Gaikwad
Dhoni left the captaincy of CSK: IPL 2024 की शुरुआत से पहले CSK की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। CSK ने IPL के 17वें सीजन में धोनी को captaincy से हटाकर Ruturaj Gaikwad को CSK New Captain बनाया गया है धोनी की कप्तानी में Chennai Super Kings ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को फाइनल में पटखनी देते हुए पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
Ruturaj Gaikwad के करियर की बात करे तो Ruturaj Gaikwad का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था ऋतुराज गायकवाड़ ने 19 साल की आयु में 2016-17 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था रुतुराज गायकवाड़ की IPL में एंट्री 2019 हुई जब CSK की टीम ने उन्हें 20 लाख के बैस प्राइस में टीम में शामिल किया था और आज उन्हें Chennai Super Kings का New Captain बनाया गया है।
Dhoni की कप्तानी में CSK ने जीती इतनी ट्रॉफी
Dhoni left the captaincy of CSK: धोनी की कप्तानी में Chennai Super Kings का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। और Dhoni ने अपनी कप्तानी में CSK को 5 बार IPL ट्रॉफी भी दिलाई धोनी CSK के लिए 2008 से टीम की कप्तानी है। सीजन की शुरुआत से पहले रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन उनकी कप्तानी में CSK की टीम अच्छा पर्दशन नहीं कर पाई उसके बाद फिर से बीच सीजन में धोनी को फिर से कप्तान नियुक्त किया गया था। धोनी ने अपनी कप्तानी में 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 में CSK को चैंपियन बनाया था
रुतुराज गायकवाड़ का IPL प्रदर्शन रहा शानदार
Ruturaj Gaikwad का पिछले कुछ सीजनों में Chennai Super Kings के साथ उनका प्रदर्शन बेहद उत्कृष्ट रहा है। पिछले सीजन IPL 2023 में, रुतुराज ने 16 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट के साथ 590 रन बनाए। उन्होंने चार अर्धशतक भी जड़े।
A new chapter begins at the Yellove Kingdom! 🦁🌟#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/a7I42aeRzE
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2024
यह भी पढ़े :
अरे वाह! iQOO Z9 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स जिसके आते ही One Plus को लगा तगड़ा झटका!