IPL 2024 : आईपीएल का नया सीज़न जल्द ही 22 मार्च को शुरू होने जा रहा है जिसका पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK )और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होगा और CSK टीम के दमदार खिलाडी डेवोन कॉन्वे चोट के कारण IPL 2024 के सीज़न से बहार हो गए है
IPL 2024 में Rachin Ravindra को CSK ने 1 करोड़ 80 लाख में खरीदा
Rachin Ravindra का यह पहला आईपीएल सीज़न होगा उम्मीद की जा रही थी कि Rachin Ravindra पर जमकर बोली लगेगी Rachin Ravindra की बेस प्राइज केवल 50 लाख रुपये ही थी जब उनका नाम नीलामी में आया तो Delhi Capitals और CSK ने Rachin Ravindra पर बोली लगाना शुरू किया
लेकिन Delhi की टीम जल्द ही पीछे हट गई और उसके बाद punjab kings की टीम मैदान में आई। हालांकि punjab kings की टीम भी ज्यादा देर तक बोली नहीं लगाई और CSK की टीम ने Rachin Ravindra को 1 करोड़ 80 लाख में खरीद लिया
आपको बता दे की Rachin Ravindra न्यूज़ीलैंड की टीम से खेलते है और टी 20 फॉर्मेट में Rachin तूफानी अंदाज़ में खेलते है Rachin Ravindra जिस हिसाब के बल्लेबाज़ है उस हिसाब से काफी कम कीमत में CSK को मिल गए
Rachin Ravindra का T20 करियर
Rachin Ravindra का यह पहली बार आईपीएल सीज़न है Rachin Ravindra टी20 International करियर की बात करे तो Rachin ने अभी तक 20 मैचों में 214 रन बनाये हैं। वहीं वे 133.75 की स्ट्राइक रेट बैटिंग करते है।और एक अर्धशतक भी लगाया है Rachin Ravindra बैटिंग साथ बॉलिंग करने में भी माहिर हैं।
इन 20 मैचों की 13 पारियों में Rachin ने बॉलिंग भी की है। जिसमे से Rachin न 11 विकेट भी हासिल किये है जब तक Devon Conway CSK टीम में खेलते तो Rachin को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलता था जिसकी वजह से Rachin को बहार बैठना पड़ता था
क्योकि प्लेइंग 11 में 4 खिलाडी ही विदेशी खेल सकते है लेकिन अब Devon Conway के बाहर होने से Rachin का प्लेइंग इलेवन मे Rituraj के साथ ओपनिंग कर सकते है और यह भी देखना होगा कि वे अपने आईपीएल के पहले सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें: Best Phones Under 7000 : अगर आपको भी हो रही है बजट की प्रॉब्लम तो आप भी 7000 रुपये में खरीद सकते है ये स्मार्टफोन