RCB vs Mumbai Indians: WPL का एलिमिनेटर मुकाबला Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore के बीच 15 मार्च को खेला जायेगा Mumbai Indians की कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम इस सीज़न दूसरे स्थान पर रही जबकि RCB की टीम points Table में तीसरे स्थान पर रही।हम दिल्ली केपिटल की बात करे तो पिछले सीजन में भी दिल्ली केपिटल की टीम फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई थी।
RCB vs Mumbai Indians में Mumbai Indians का पलड़ा भारी
RCB vs Mumbai Indians: 15 मार्च को Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जायेगा दोनों टीमों के बिच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। Royal Challengers Bangalore की कप्तान Smriti Mandhana की टीम ने इस सीज़न में टोटल 8 मुकाबले खेले है जिनमे से 4 मुकाबले में जीत मिली है और 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा वहीं,
हम दूसरी तरफ Mumbai Indians की बात करे तो Mumbai Indians टोटल 8 मुकाबले खेले है जिनमे से 5 मुकाबले में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामने करना पड़ा है इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो लीग मैच खेले गए जिनमें एक मुकाबला हरमनप्रीत कौर की टीम ने जीता तो दूसरा आरसीबी ने जीता Mumbai Indians जिस हिसाब के फॉर्म में उस हिसाब से Mumbai Indians का पलड़ा भारी है
एलिस पेरी ने RCB की टीम को पहुंचाया प्लेऑफ में
12 मार्च को खेले गए 19वें लीग मैच में आरसीबी की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 रन पर छह विकेट लेकर WPL के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।और नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया एलिस पेरी ने पहले तो गेंदबाज़ी में शानदार पर्दशन किया
उसके बाद इसके बाद बैटिंग में नाबाद 40 रन की पारी खेली एलिस पेरी ने Mumbai Indians को 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए और 19 ओवर में 113 रन बनाकर टीम ऑलआउट हो गई और RCB ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 115 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया उस मैच में मैन ऑफ दा मैच का अवार्ड भी एलिस पेरी को दिया जिसकी बदौलत आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है
WPL के लिए दोनों टीमें
Royal Challengers Bangalore
रेणुका सिंह, शुभा सतीश, दिशा कसात, सब्बिनेनी मेघना, आशा शोभना, जॉर्जिया वेयरहैम, नैदिन डि क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, श्रद्धा पोकारकर, सोफी डिवाइन, इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, स्मृति मंधाना (कप्तान), केट क्रॉस, सिमरन बहादुर, एलिस पैरी।
Mumbai Indians
फातिमा जाफर, कृथना बालाकृष्णन, अमनदीप कौर, अमेलिया केर, क्लोय ट्रायन, एलिसा मैथ्यूज, साइका इशाक, हुमैरा काजी, इसाबेल वॉन्ग, नताली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, जिंतिमनी कलिता, शबनिम इस्माइल।
यह भी पढ़ें:
अरे वाह! iQOO Z9 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स जिसके आते ही One Plus को लगा तगड़ा झटका!