Ram Mandir Ayodhya: जैसा की आप सभी लोगो को पता है की Ayodhya में 22 january को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है जिसकी तैयारी खूब जोरों से चली हुई है जैसा की आप जानते हो के श्री राम गर्भगृह में पधार चुके हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पे रामलला की खूब तस्वीर वायरल हो रही हैं।आज हम बताएंगे रामलला की असली मूर्ती कोन सी हैं जिस देख के सब के मुंह से निकले गा जय श्रीराम।
Ram Mandir Ayodhya: रामलला की मूर्ति देखकर भक्तों के मुंह से निकला जय श्री राम:
Ram Mandir Ayodhya: जैसा की आप जानते हो के श्री राम गर्भगृह में पधार चुके हैं। वैसे तो सोशल मीडिया पे रामलला की खूब तस्वीर वायरल हो रही हैं।आज हम बताएंगे रामलला की असली मूर्ती कोन सी हैं जिस देख के सब के मुंह से निकले गा जय श्रीराम ।
काले रंग के पत्थर से बनी चमकदार मूर्ति श्री राम के बाल रूप की है मूर्ति की आखों अभी पट्टी लगा दी गई है क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक नियमों के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन भोजन के बाद यह पट्टी हटाई जाएगी श्री राम का दिव्य रूप भक्तों के सामने प्रकट होगा
भक्तों के सामने मूर्ति का स्वरूप कैसा होगा:
कि आप जानते हैं रामलाल को मंदिर के गर्भ ग्रह में स्थापित कर दिया गया है जब आप श्री राम के दर्शन के लिए मंदिर के गर्भ ग्रह में जाओगे तो आपको तीन मूर्तियां दिखाई देगी और यह तीनों मूर्तियां अलग-अलग प्रकार की है मुख्य प्रतिमा शालिग्राम पत्थर से बनी है
तीन प्रतिमा में से मुख्य प्रतिमा कोन सी है आइए जानते है :
वैसे तो तीनों प्रतिमा ही गर्भ गृह में स्थापित होगी लेकिन मुख्य रूप से 5 वर्ष के बालक की दिखने वाली मूर्ति ही मुख्य मूर्ति होगी जो श्यामवर्ण यानी काला रंग का ये स्वरूप शालिग्राम पत्थर से बना है यह मूर्ति शालिग्राम पत्थर से इसलिए बनाई गई क्योंकि श्रीराम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है और शालिग्राम पत्थर को भगवान विष्णु का विग्रह यानी अंश स्वरूप माना जाता है शालिग्राम पत्थर आमतौर पर गंडक नदी में पाया जाता है यह नदी नेपाल में है इस पत्थर को नेपाल से मंगवाया गया है मूर्ति की ऊंचाई सवा 4 फिट यानी 51 इंच है।
आखिर क्यों है शालिग्राम पत्थर से बनी मूर्ति अचल क्या है कारण:
मूर्ति को तस्वीर के माध्यम से आप देख तो चुके ही हो की मूर्ति कितनी अद्भुत है जिसे देखते ही दिल से निकले जय श्रीराम ये अचल इसलिए है क्यों की ये वेट में ज्यादा है करीब 200 किलोग्राम है इसकी ऊंचाई 4.25फिट ,जबकि चौड़ाई 3 फिट की है । शालीग्राम पत्थर पर पानी डालो या चंदन लगो मूर्ति पे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मूर्ति के लिए पत्थर नेपाल से मगवाया गया है
ये भी पढ़ें:गुजरात में हुआ बड़ा हादसा झील में नाव के पलटने इतने लोगो की हुई मौत