IND vs ENG 2nd Test Match: दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार की और अपना पहला दोहरा century भी लगाई यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा century लगाकर इतिहास रच दिया हम आपको बता दे की यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दोहरा शतक पूरा किया और सबसे कम उम्र के तीसरे बल्लेबाज़ बने जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)23 साल की आयु में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारतीय टीम के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए है इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था तेंदुलकर ने 23 साल की उम्र 179 रन की पारी खेली थी अब यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम हो गया
IND vs ENG 2nd Test Match
23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी टेस्ट क्रिकेट में
227 – विनोद कांबली
224 – विनोद कांबली
220 – सुनील गावस्कर
209 – यशस्वी जयसवाल
179 – सचिन तेंदुलकर
171 – यशस्वी जयसवाल
165 – सचिन तेंदुलकर
163- माधव आप्टे
159- ऋषभ पंत
157 – दिलीप वेंगसरकर
148-सचिन तेंदुलकर
142 – रवि शास्त्री
142 – सचिन तेंदुलकर
139 – रवि शास्त्री
137 – गुंडप्पा विश्वनाथ
134 – पृथ्वी शॉ
133 – विजय मांजरेकर
23 साल की उम्र में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
हम बात करे तो 23 साल की उम्र के खिलाडी विनोद कांबली के पास यह रिकॉर्ड है जोकि अभी भी किसी ने नहीं तोडा विनोद कांबली ने 227 और 224 रन बनाए थे उन्होंने यह कारनामा 2 बार किया था उसके बाद सुनील गावस्कर ने 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में 220 रनों की पारी खेली थी और अब यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम भी इस सूचि में शामिल हो गया