Apple Vision Pro: Apple कंपनी ने हाल में ही Apple vision Pro लॉन्च कर दिया है । यह यह एक ऐसा हैंडसेट है जिसे AR और VR टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है Apple vision Pro को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में लॉन्च किया गया था जिसे 3500 $ डॉलर में सेल किया गया है जिसे अभी तक कई हजारों लोगों ने इस प्रोडेक्ट को ख़रीदा है जिसकी बिक्री मार्किट में अभी भी लगातार बढ़ती जा रही है
अब इंतजार खत्म आ गया Apple vision Pro
Apple Vision Pro: Apple कंपनी ने हाल में ही Apple vision Pro लॉन्च कर दिया है । यह यह एक ऐसा हैंडसेट है जिसे AR और VR टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है Apple के इस प्रोडक्ट के द्वारा आप कही पर भी बैठ कर या रह कर किसी भी अन्य लोकेशन का एक्सपीरियंस ले सकते हो । यही नही Apple vision Pro को iPhone के साथ कनेक्ट कर सकते है
Apple vision pro को use करते है
Apple vision pro गैजेट हेडसेट होगा, जिसे यूजर को अपनी आंखो पर लगाना होगा जैसे ही इसे उपयोग में लेगा उसके आंखो के सामने एक Virtual दुनिया स्टार्ट होगी, यह गेजट 3D है जहा पर आपको सभी दृश्य (vision) 3D में दिखाई देंगे इसके साथ ही आप इस हेडसेट के द्वारा अपने iPhone को भी कनेक्ट कर सकते हो।
कीमत (Price)
Apple vision Pro को यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में लॉन्च किया गया था जिसे 3500 $ डॉलर में सेल किया गया है जिसे अभी तक कई हजारों लोगों ने इस प्रोडेक्ट को ख़रीदा है जिसकी बिक्री मार्किट में अभी भी लगातार बढ़ती जा रही है जल्द ही ये प्रोडेक्ट इंडिया में भी लॉन्च होने वाला है अगर आप अभी इसे खरीदना चाहते हो तो इसकी बुकिंग आप इसकी official वेबसाइट पर जाकर आप advance बुकिंग करवा सकते हो
भारत में क्या होगी इसकी price
हाल ही में एक report के मध्यम से पता चला है की Apple vision Pro जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है जिसकी कीमत 2.80 बताई जा रही है
Apple vision Pro की बैटरी बैकअप एंड इसका wieghtWeight
apple vision pro की बैटरी की बात करे तो इसकी बैटरी की timing 2 घंटे होगी जिसमे आप एक movie देख सकते हो और Eye protection की बात करे तो इसमें i cooling scenerSenser दिया गया है और हम apple vision pro का वेट की बात करे तो इसका वेट 600g होगा ।
कैमरा
Apple vision pro में कुल 12 कैमरा है 6 कैमरा फ्रंट में है जो बेसिकली बाहर का दिखने में काम आता है 4 कैमरा अंदर की तरफ है और 2कैमरा नीचे की तरफ है
Display
23 million pixels Micro‑OLED 3D display की डिस्प्ले है ।यह 93 % DCI -P3 color gamut है।जो MacBook pro में M2 चीप सेट है वही चीप सेट इसमें भी है M2 चीप पावर देने का काम करती है साथ ही एक ओर चीप सेट है जिसका नाम R1 है जो भी डाटा आता है इसी से आता है ये मुख्य चीप है ।
पावर बैंक
Apple vision Pro में आप को पावर बैंक मिलेगा जिसकी कैपेक्टी 10000 MhA के करीब इसकी कैपसिटी है आप इस से एक मूवी देख सके हो लगभग 2 घंटे तक वर्क करेगा ।