AFG vs SL Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान टीम और श्रीलंका टीम की प्लेइंग 11
श्रीलंका के कप्तान ने अफगानिस्तान से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
AFG vs SL Asia Cup Highlightsअफगानिस्तान टीम : करीम जनत, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, फजलहक फारूकी, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान,
AFG vs SL Asia Cup Highlights श्रीलंका टीम : मथीशा पथिरानादिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, दुनिथ वेलालगे, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), महीश तीक्ष्णा, कसून राजिता, पथुम निसांका,
AFG vs SL Asia Cup Highlights : श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी शुरू हुई
रीलंका टीम की बल्लेबाजी करने आये पथूम निशांका और दिमुथ करुणारत्ने क्रीज पर आये दोनों ने अपनी टीम की शुरुआत की और पावरप्ले में श्रीलंकाई टीम ने बिना कोई विकेट खोए 62 रन बना लिए थे
AFG vs SL Asia Cup Highlights श्रीलंका टीम का पहला विकेट गिरा
श्रीलंका टीम का पहला विकेट 63 रन के स्कोर पर गिरा और दिमुथ करुणारत्ने 35 गेंद में छह चौकों की मदद से 32 रन बनाकर और अपना विकेट गवा बैठे गुलबदीन नईब ने उन्हें मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। और अफगानिस्तान ने पहला विकेट हासिल किया दिमुथ करुणारत्ने की जगह अब बेटिंग करने पथून निशांका आये
AFG vs SL Asia Cup Highlights श्रीलंका टीम का दूसरा विकेट गिरा
श्रीलंका टीम का दूसरा विकेट 80 रन के स्कोर परगिरा पथूम निशांका 40 गेंद में 41 रन बनाकर अपना गवा बैठे और उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए विकेट गुलबदीन नईब ने उन्हें नजीबुल्लाह के हाथों कैच कराया और विकेट अब पथूम निशांका की जगह सदीरा समरविक्रमा 15 ओवर के बाद श्रीलंका टीम का स्कोर 82/2 है।
AFG vs SL Asia Cup Highlights श्रीलंका टीम का तीसरा विकेट गिरा
श्रीलंका टीम का तीसरा विकेट 86 रन के स्कोर परगिरा गुलबदीन नईब ने सदीरा समरविक्रमा को विकेटकीपर रहमनुल्ला गुरबाज के हाथों कैच कराया और टीम के लिए एक और विकेट हासिल किया उन्होंने आठ गेंद में तीन रन बनाए। गुलबदीन नईब ने श्रीलंका के तीनो विकेट हासिल किया 19 ओवर में श्रीलंका की टीम ने 96 रन बना लिए
AFG vs SL Asia Cup Highlights श्रीलंका टीम का चौथा विकेट गिरा
श्रीलंका टीम का चौथा विकेट 188 रन के स्कोर पर गिरा चरिथ असालंका 43 गेंद में 36 रन बनाकर अपना विकेट बैठे और उनका विकेट राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़ा। असालंका ने एक छक्का और दो चौके लगाए।अब बेटिंग करने आये धनंजल डे सिल्वा।
AFG vs SL Asia Cup Highlights श्रीलंका टीम का पांचवां विकेट गिरा
श्रीलंका टीम का पांचवां विकेट 221 रन पर गिरा धनंजय डे सिल्वा 19 गेंद में 14 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया। अब करने आये श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका
श्रीलंका टीम का पांचवां विकेट गिरा
श्रीलंका टीम का पांचवां विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गिरा 84 गेंद में 92 रन बनाकर रन आउट कुसल मेंडिस अपना विकेट गवा बैठे मेंडिस ने छह चौके और तीन छक्के लगाए। और एक शानदार पारी भी खेली
श्रीलंका ने 291 रन बनाए
श्रीलंकाकी टीम ने अफगानिस्तान टीम को 292 रन का टारगेट दिया श्रीलंका टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल मेंडिस 92 ने बनाए। निशांका ने 41 रन बनाये और करुणारत्ने ने 32 रन बनाये और असलांका ने 36, तीक्ष्णा ने 28 और वेलालगे ने 33 रन टीम को योगदान दिया अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने चार विकेट हासिल किये और राशिद खान ने दो विकेट हासिल किये मुजीब उर रहमान ने एक विकेट लिया
AFG vs SL Asia Cup Highlights अफगानिस्तान टीम की पारी शुरू हुई
अफगानिस्तान ने खराब शुरुआत हुई 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा है।और रहमनुल्ला गुरबाज आठ गेंद में चार रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे उसके बाद बेटिंग करने आये इब्राहिम जादरान के साथ गुलबदीन नईब आये
AFG vs SL Asia Cup Highlights अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
अफगानिस्तान का दूसरा विकेट 27 रन के स्कोर गिरा इब्राहिम जादरान 14 गेंद में सात रन बनाकर विकेट गवा बैठे और कसून रजिता ने इब्राहिम क्लीन को बोल्ड किया अब गुलबदीन नईब के साथ रहमत शाह क् करने आये छह ओवर के बाद अफगानिस्तान टीम ने दो विकेट के नुकसान पर पर 29 रन बना लिए थे
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट 50 रन के स्कोर पगिरा गुलबदीन नईब 16 गेंद में 22 रन बनाकर विकेट गवा बैठे मथीसा पाथिराना ने आउट किया नईब ने अपनी पारी में चार चौके लगाए। अब रहमत शाह और हसमतुल्लाह शहीदी क्रीज बेटिंग थे 11 ओवर में अफगानिस्तान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 65 बना लिए थे
अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा
अफगानिस्तान का चौथा विकेट 121 रन के स्कोर पर गिरा रहमत शाह 40 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। कसून रजिता ने उन्हें मथीशा पाथिराना के हाथों कैच कराया और विकेट हासिल किया इस मैच में यह रजिता का तीसरा विकेट है। अब शहीदी के साथ मोहम्मद नबी क्रीज पर आये
अफगानिस्तान का पांचवा विकेट गिरा मोहम्मद नबी का तूफानी अर्धशतक
मोहम्मद नबी ने 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और शानदार पारी खेली 26 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 200/4 है। 201 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा है। मोहम्मद नबी 32 गेंद में 65 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाए और उनका विकेट महीश तीक्ष्णा ने उन्हें धनंजय डे सिल्वा के हाथों कैच कराया और विकेट हासिल किया
AFG vs SL Asia Cup Highlights अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा
अफगानिस्तान का छठा विकेट 234 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा है। करीम जनत 13 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से 22 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे वेलालगे ने उन्हें करुणारत्ने के हाथों कैच और विकेट हासिल किया
AFG vs SL Asia Cup Highlights अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा
अफगानिस्तान का सातवां विकेट 237 रन के स्कोर पर गिरा हशमतुल्लाह शहीदी 66 गेंद में 59 रन बनाकर ये भी अपना विकेट गवा बठे उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। वेलालगे ने उन्हें कसून रजिता के हाथों कैच कराया और विकेट हासिल किया वेलालगे ने एक ही ओवर में दो सेट बल्लेबाजों को आउट कर मैच में श्रीलंका की वापसी कराई है। 33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 247 रन बना लिए
अफगानिस्तान का आठवां विकेट गिरा
अफगानिस्तान का आठवां विकेट 276 रन के स्कोर पर गिरा नजीबुल्लाह जादरान 15 गेंद में 23 रन बनाकर अपना विकेट बैठे उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। राशिद और मुजीब बेटिंग कर रहे थे 36 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर आठ विकेट पर 277 रन बना लिए थे
श्रीलंका ने दो रन से जीता मैच
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दो रन से हराकर एशिया कप के सुपर चार में जगह बना ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस के 92 रनों की बदौलत 291 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 289 रन ही बना पाई और दो रन से मैच हार गई इस हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2023 की रेस से भी बहार हो गई
super news