Vivo T3 5G lounch date: भारत में वीवो टी3 5जी का लॉन्च डेट तय हो चुका है। यह एक नया 5जी डिवाइस होगा जो जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध होगा। इस फोन का मूल्य कम होने की संभावना है, लेकिन यह एक एंट्री-लेवल 5जी डिवाइस नहीं होगा। इसके बजाय, यह उपयोगकर्ताओं को प्रीमियम फीचर्स और 5जी सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन की खासियतें क्या होंगी।
Vivo T3 5G Launch Date
21 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे, भारत में वीवो टी3 5जी का लॉन्च होगा। यह फोन सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, जिसका लॉन्च इवेंट लाइव देखा जा सकेगा।
Vivo T3 5G Price
Vivo T3 5G Price की बात करे तो इस फ़ोन की प्राइस 20000 रुपए से काम होगी इस फ़ोन की संभावित स्टार्टिंग प्राइस 18,999 रुपये देखने को मिल सकती है। और वहीं Vivo T3 5G में दो कलर भी दिए गए है जिसका पहला कलर Crystal Flake दिया गया है और दूसरा कलर Cosmic Blue कलर दिया गया है
Display
Vivo T3 5G फोन की डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 इंच की पंच-होल स्क्रीन दिया गया है इस फ़ोन में हमे फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन डिस्प्ले मिलेगी जो एमोलेड पैनल पर बनी हुई है। और स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है तथा 1800निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर भी देखने को मिलते है
Vivo T3 5G Camara
Vivo T3 5G Camara की बात करे तो इस फ़ोन का Camara फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम देखने को मिलता है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल सोनी IMX882 लेंस, 2-मेगापिक्सल बोकेह लेंस और 2-मेगापिक्सल फ्लिकर सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है
Vivo T3 5G Battery
Vivo T3 5G Battery पावर की बात करे तो इस फ़ोन में हमे 5000 Mah की Battery देखने को मिलती है वहीं बड़ी Battery को तेजी से चार्ज करने के लिए 44वॉट का फ़ास्ट चार्जिंग भी देकने को मिलता है इस फ़ोन को गेमिंग के लिए बेस्ट बताया जा रहा है
Other features
वीवो T3 5जी फोन IP54 रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 10 अलग-अलग 5जी बैंड सपोर्ट किए जाने की संभावना है, इसके साथ ही 1TB का microSD कार्ड सपोर्ट और 7.95 मिमी की पतलाई भी उपलब्ध हो सकती है।
इस टेबल के माध्यम से आप पूरी जानकारी जान सकते है।
यह भी पढ़े :