Sachin Dhas कौन हैं: Under 19 World Cup 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय पहली टीम बनी है भारतीय टीम ने 6 फरवरी को सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा कर फाइनल में जगह बना ली है उस मैच में बात करे तो सचिन धास ने शानदार 96 रन की पारी खेली और कप्तान उदय सहारन 81
रन की शानदार पारी खेली. सचिन धास ने यह शानदार पारी खेलकर सबको चुका दिया और अब सोशल मीडिया यह quotation कर रहे है की आखिर सचिन धास कौन है
Sachin Dhas कौन हैं: सचिन धास के बारे में जानिए
Sachin Dhas कौन हैं: भारतीय अंडर 19 में साउथ अफ्रीका को कर फाइनल में प्रवेश कर ली है भारतीय टीम नौवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है भारत ने 6 फरवरी को साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराकर नौवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है इंडिया की कप्तान उदय सहारन ने 124 बॉल में 81रनों की शानदार पारी खेली है
वही साथ सचिन धास ने 95 बॉल में 96 रन की शानदार पारी खेली और दोनों प्लयेरो की साझेदारी से आज टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है और भारत ने 245 के टारगेट को 7 गेंद रहते हुए टारगेट को हासिल कर लिया और यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टीम इंडिया ने एक समय 32 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे
और मैच में ऐसा लग रहा था की यह मैच इंडिया के हाथ से गया और इस मैच को साउथ अफ्रीका आसानी से जीत लेगी सचिन धास ने कप्तान Uday Saharan के साथ मिलकर हारी हुई बाजी को जीत में पलट दी सचिन धास ने इससे पहले नेपाल के खिलाफ भी मैच में 117 रनों की पारी खेली थी
अगर ये प्लेयर लगातार ऐसा ही पर्दशन करते रहे तो आने वाले समय में ये खिलाडी इंडिया टीम के लिए खेल सकते है
छक्के मारने वाला सचिन धास कौन हैं
Sachin Dhas कौन हैं: सचिन धास महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले निवासी हैं. सचिन धास ने पुणे में आयोजित एक इंविटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान छक्के मारने की अपनी क्षमता से सभी को हैरान कर दिया सचिन धास के छक्के मारने के बाद लोग उनके बेट को चेक करने लग गए
सचिन तेंदुलकर के नाम से रखा गया सचिन का नाम
सचिन धास के पिताजी संजय धास ने बताया की वह सचिन का नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया इस बातचीत में बताया था कि उन्होंने अपने बेटे को उसके जन्म से पहले ही क्रिकेटर बनाने का प्लान तैयार कर लिया था और वो बोले की में अपने बेटे को सचिन तेंदुलकर जैसा बनाना चाहता हु और वो भी एक दिन देश का नाम रोशन करे
अंडर 19 वर्ल्ड कप में सचिन धास बना चुके है इतने रन
सचिन धास 2024 में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने अब तक 6 मैचों में 73.50 के औसत से 294 रन बनाए हैं। इस सूची में नंबर 1 पर भारतीय बल्लेबाज और कप्तान उदय सहरान हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 64.83 के औसत से 389 रन बनाए हैं। नंबर 2 पर मुशीर खान हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 67.60 के औसत से 338 रन बनाए हैं। मुशीर खान भी लगातार अच्छी फॉर्म में खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: One plus 12R : जिसका था बेसब्री से इंतज़ार आ गया ONE PLUS 12R जिसके आते ही samsung और एप्पल के पसीने छूटे