One plus 12R : कुछ समय पहले, वन प्लस ने एक नए फोन को लॉन्च किया जिसमें फ्लैगशिप फीचर्स शामिल थे, और आज से इस फोन का अमेज़न सेल शुरू हो गया है। इसके साथ एक महत्वपूर्ण ऑफर है कि कंपनी ग्राहकों को 4,999 रुपये के मूल्य के ईयरबड्स मुफ्त में प्रदान कर रही है।
One plus 12R की सेल आज से शुरू, साथ ही मिलेंगे लाजवाब ऑफर
One plus 12R 5G स्मार्टफोन की आज से पहली सेल शुरू हो रहे गई है यह फोन आज 12 बजे से भारत में लॉन्च हो गया है मतलब जो लोग इस फ़ोन का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे उनका इंतज़ार खत्म हुआ और मार्किट में धूम आ गया है OnePlus 12R, OnePlus 12R स्मार्टफोन Amazon India और OnePlus India की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद होगा.
Amazon India ने इस हैंडसेट पर मिलने वाले ऑफर्स भी बताए है ।साथी ही ICICI Bank और OneCard से खरीदने पर 1000 का डिस्काउंट मिलेगा और सेल शुरू होने के 12 घंटे के दौरान one plus 12r ko ख़रीदने पर मुफ्त मिलेंगे OnePlus Buds Z2 ये ऑफर सिर्फ 12 घंटे तक सिमित होगा हम इसकी दूसरी सेल की बात करे तो इसकी दूसरी सेल 13 february को Amazon पर इसकी दूसरी sale आएगी
स्पेसिफिकेशन बैटरी
हम बैटरी की बात करते है जो आप को मिलेगी 5500mAH बैटरी मिलेगी और साथ ही 100w का फ़ास्ट चार्जर स्पोर्ट भी मिलेगा
camera
हम इसके camera की बात करे तो इसका back camera altra wach की डिजाइन का बना हुआ है, one plus 12R में कुल 4 कैमरे दिए गए जिसमे 3 कैमरा बेक साइड में दिया गया है और 1 सैलफी कैमरा दिया गया है । इसके प्राइमरी सेंसर कैमरा 50MP Sony IMX890 का है
दूसरा कैमरा 8MP ultra wide IMX 355 का है और ये भी Sony का सेंसर है और इसका तीसरा कैमरा 2MP माइक्रो फिक्स्ल का है हम इसके सेल्फी कैमरे की बात करे तो आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा और कैमरा quality बेस्ट बताई जा रही है।
One plus 12R की price
oneplus 12R की price की बात करे तो भारतीय बाजार में इसकी दो सीरीज आएगी जैसे 8GB RAM+128GB storage इसकी कीमत 39,999 रुपए होगी जबकि दूसरी सीरीज 16GB RAM +256 GB storage जिसकी कीमत 45,999 रुपए होगी ,
कलर ऑप्शन
oneplus 12R यह सेल फोन आपको दो कलर में देखने को मिलेगा cool blue और iron grey दोनों ही कलर देखने में बहुत शानदार बताये जा रहे है
15 दिन में लॉन्च हुए OnePlus के 2 series
हाल ही में आपने देखा होगा की 23 जनवरी को One plus 12 को मार्किट में लॉन्च किया गया था और आज यानी की 6 फरवरी को One plus 12R लॉन्च हुआ है one plus 12R आज दोपहर को 12 बजे भारतीय बाजार में सेल के लिए लॉन्च हुआ है यहां ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल दी गई है।
Display
हम इसकी display की बात करे तो बड़ा गोरिल्ला साइज डिस्प्ले है जिसकी साइज6.78-इंच कर्व्ड display होगा, . स्क्रीन 1.5K रिजोल्यूशन, 120Hz refresh rate और साथ ही 4,500 निट्स तक ब्राइटनेस है. साथ ही HDR 10+ का स्पोर्ट है dolvy vision का स्पोर्ट आता है स्क्रीन एंड बॉडी बहुत ही शानदार है साथ ही गेम की बात करे तो हाइट्स सेटिंग पे आप खेल पाओगे। PUBG, new state, BGMI ये सारे गेम 90 FPS पर खेल पाओगे साथ ही 4 साल से सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
यहाँ से खरीदे
One plus 12R को आप Amazon और One plus की ऑफिसियल वेबसाइट से भी खरीद सकते है
Amazon से खरीदने के लिया इस link पर click करे
https://www.amazon.in/b?ie=UTF8&node=93883464031
One plus की वेबसाइट से खरीदने के लिया इस link पर click करे
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड टीम के सामने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मचाया तहलका, चटकाए इतने विकेट