गुजरात में हुआ बड़ा हादसा झील में नाव के पलटने इतने लोगो की हुई मौत (A big accident happened in Gujarat so many people died after a boat capsized in the lake.)
गुजरात के बड़ोदरा की निकट हरणी झील में नाव पलटने से 14स्टूडेंट्स सहित 2 शिक्षक की मौत बताया जा रहा है नाव में 27 छात्र सवार थे जिनमे कुल 16 लोगो की मौत हुई ।बचाव कार्य जारी हैं नाव की क्षमता 14 लोग की थी आवश्यकता से अधिक लोगों को बिठाने की वजह से नाव का बैलेंस बिगड़ गया नाव पलट गई नाव मे 27 छात्र मौजूद थे जिनमे 2 टीचर थे 16 लोगो की मौत से माहोल संजीदा है ।
राज्य सरकार देगी मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता (The state government will provide financial assistance to the families of the deceased)
राज्य सरकार ने आश्वासन देते हुए मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता देने का किया फैसला सरकार मृतक के परिवार को देगी 4 लाख ₹ और घायल को देगी 50 हजार रूपये ।वही PMNRF की और से मृतक परिवारों को 2 लाख रूपये और घायलों को 50हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
दोपहर में हूआ हादसा (accident happened in the afternoon)
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कल दोपहर को हुआ हादसा बच्चे पिकनिक मनाने के लिए आए थे हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे आवश्यकता से अधिक सवारी बैठाने पर नाव का बैलेंस बिगड़ गया 16 लोगो की मौत हो गई ।नाव में कुल 27 लोग थे जिनमे 23 स्टूडेंट्स और 4 शिक्षक थे जिनमे 4 लोग लापता है बचाव कार्य चालू है बचाए गए लोगो को SSG अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
हादसे का शिकार हुए छात्र वडोदरा के new sunrises school के है नाव की सवारी के समय किसी स्टूडेंट्स और टीचर ने सेफ्टी जैकेट नही पहनी थी इसी वजह से नाव पानी में डूबी तो सभी पानी में डूब गए । राष्टीय आपदा मोचन बल ने बताया 4 लोग अभी भी लापता है खोज और बचाव कार्य जारी है
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जताया शोक कहा वडोदरा के हरनी झील में हुए हादसे में लोगो की मौत से व्याकुल हु।मेरी संवेदन मृतक परिवार के साथ हैं साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की, और आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक मृतक परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रूपये की राशी दी जाएगी और घायलों को 50 हजार की राशी दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहुंचे घटनास्थल पर साथ ही अभियान का जायजा लिया ,हादसे को देख के दुख जताया साथ ही बताया की स्थानीय लोगो ने भी बाहर निकलने एमआर में मदद की ।