26 january 2024 republic day: 26 को जनवरी राष्ट्रपति क्यों झंडा फहराते हैं 15 अगस्त को प्रधानमंत्री झंडा क्यों फहराते है ज से ठीक 75 साल पहले की हम गुलाम थे 15 अगस्त 1947 को देश अंग्रेजों की चुंगुल से आजाद हुआ । उस वक्त हम आजाद हुए तो प्रत्येक देशवासी आजादी की सांस ले रहा था लेकिन उसे वक्त हमारे देश में कानून नहीं था ना कोई नियम था बात को ध्यान में रखते हुए उसे समय दिग्गज नेताओं ने गणतंत्र दिवस (republic day) की शुरुआत की जिनमें मुख्य है पंडित जवाहरलाल नेहरू जो उस टाइम के प्रधानमंत्री थे अर्थात देश के प्रथम प्रधान मंत्री संविधान सभा बनाने का निर्णय लिया
26 january 2024 republic day” गणतंत्र दिवस की आप लोगो को हार्दिक बधाई:
26 january 2024 republic day: मेरे प्यारे देस वासियों बुजुर्गो ,माताओं भाईयो , बहनों उज्जवल भारत के चमकते सितारों मेरे प्यारे बच्चों मेरी तरफ से आपको गणतंत्र दिवस (republic day) की हार्दिक बधाई देती हु ,खुद को सौभाग्यशाली मानती हु की में भारतीय नगरी हु, मै देश प्रेम में कुछ कहना चाहता हु शहीदों के बारे में ,देश के वीरों के बारे में जिनकी वजह से आज हम आजाद है
75 वा गणतंत्र दिवस (republic day) मना रहे है आज से ठीक 75 साल पहले की हम गुलाम थे 15 अगस्त 1947 को देश अंग्रेजों की चुंगुल से आजाद हुआ । उस वक्त हम आजाद हुए तो प्रत्येक देशवासी आजादी की सांस ले रहा था लेकिन उसे वक्त हमारे देश में कानून नहीं था ना कोई नियम था बात को ध्यान में रखते हुए उसे समय दिग्गज नेताओं ने गणतंत्र दिवस (republic day) की शुरुआत की जिनमें मुख्य है पंडित जवाहरलाल नेहरू जो उस टाइम के प्रधानमंत्री थे अर्थात देश के प्रथम प्रधान मंत्री संविधान सभा बनाने का निर्णय लिया
संविधान को बनाने में कितना समय लगा : देश में कानून को बनाने के लिए कई बैठकें हुई जिनमें प्रमुख बैठक 29 अगस्त 1947 को सुमिति बनाई गई प्रारूप समिति कहा गया समिति में सात लोग थे सीमित के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को बनाया गया कानून बनाकर 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे।और 26 नंबर 1949 को सभा द्वारा अपना लिया गया इसलिए 26 नवंबर को सविधान दिवस कहा जाता है। 26 जनवरी 1950 को पूरे देश मे लागू किया गया
गणतंत्र दिवस (republic day)26 जनवरी को लागू होने का क्या कारण है क्यों नहीं 25 जनवरी को लागू हुआ:
26 january 2024 republic day: 31 दिसंबर 1929 के दिन रवि नदी के तट पर कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत हुई इसी अधिवेशन में नेहरू ने कांग्रेस अधिवेशन में झंडा लहराया आजादी का नारा लगाया और पूर्ण साम्राज्य प्रस्ताव रखा और कहा ब्रिटिश सरकार 26 जनवरी 1930 तक भारत को डोमिनियन स्टेट का दर्जा नहीं देती है भारत खुद को आजाद घोषित कर देगा कांग्रेस ने 26 जनवरी वाले दिन स्वतंत्रता दिवस घोषित कर दिया और तब से लेकर 1947 तक 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था लेकिन 15 अगस्त 1947 देश आजाद हो गया तब भारत को आजादी की नई तारीख मिल गई ।26 जनवरी की तारीख भूल न जाए इसलिए इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है इसीलिए 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस घोषित किया गया है।
26 को जनवरी राष्ट्रपति क्यों झंडा फहराते हैं 15 अगस्त को प्रधानमंत्री झंडा क्यों फहराते है :
15 अगस्त 1947 को भारत के प्रधानमंत्री ने पंडित जवाहरलाल नेहरू आधी रात को जोरदार भाषण दिया और भारतीय झंडे को फहराया था तब से यह परंपरा चली आ रही है की 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं की 26 जनवरी पर देश का प्रथम नागरिक देश का संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति झंडा लहराएंगे यह और यह परम्परा तब से लेकर अब तक चली आ रही है
अभी कुछ कविताएं
याद रखेंगे उन वीरों को जिन्होंने अपनी जान पर खेल के ये वतन दिया ये बलिदान है तुम्हारा जान से प्यारा वतन हमारा।
जिसने सींचा अपने लहू से यह वतन हम खो नहीं सकते सियासत चाह कर विष बीज
हरगिज बो नही सकती नाम पर जीना वतन के नाम पर मरना सहदत से बड़ी कोई इबादत नहीं
ये भी पढ़ें: New Mahindra bolero 2024: bolero की तरफ से आ रही है शानदार कार जिसकी स्टार्टिंग प्राइस जानकर उड़ जायेगे आपके होस